Naya Kapda Pahnane ki Dua | नए कपड़े पहनने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप भी गूगल या youtube पे Naya Kapda Pahnane ki Dua को तलाश कर रहो हो। तो आप सही जगह पर आ गए हो।

क्युकी आज की इस बेहतरीन पोस्ट में नए कपड़े पहनने की दुआ को सीखने वाले हो। जिससे आपलोग सिर्फ कपड़े पहनने से भी सवाब कमा सकते हो।

लेकिन यह ऐसा भी नहीं है की यह दुआ सिर्फ ईद या बकरीद या जुम्मा के दिन ही पहना जाए तो दुआ पढ़ा जाए। ऐसा बिलकुल भी नहीं है बलके जब आप नया कपड़ा पहनने उसी वक़्त दुआ पढ़ ले।

नाज़रीन चलिए जानते वो कौन ही दुआ जिससे कपड़े पहनने से भी सवाब मिलता है।

Naya Kapda Pahnane ki Dua

नाज़रीन आप को मालूम होना चाहिए की इस्लाम में हर छोटी बड़ी काम से लिए सवाब मिलता है। यहाँ तक की कोई भी काम शुरू करने से पहले सिर्फ बिस्मिलाहिर रहमानिर रहीम भी पढ़ लेते है तो इसका भी सवाब मिलता है।

अब जानते है की इस दुआ को पढ़ने का तरीका क्या है? दोस्तों कोई खास तरीका नहीं है बलके कपड़ा पहनने से पहले या पहनने के बाद भी इसे पढ़ सकते है। लेकिन बेहतर तरीका यह है की कपड़ा पहनते वक़्त ही इस दुआ को पढ़ा जाए।

Naya Kapda Pahnane ki Dua

Naye Kapde Pehne ki Dua In Arabic

الحَمْدُ لِلهِ الَّذِي كَسَانِي هَذَا الثَّوْبَ وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ مِنِّي وَلَا قُوَّةٍ

Naye Kapde Pehne ki Dua In Hindi

अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी हाज़ा व रज़क़निही मिन गैरी हव्लिम मिन्नी वला कुव्वह

नया लिबास की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिए है जिस ने मुझे ये कपडा पहनाया और मेरी ताक़त कुव्वत के बगैर मुझ को ये अत फरमाया।

Naya Kapda Pahnane ki Dua In English

Alhamdu lillaahil-ladhee kasaanee haadhath-thawba wa razaqaneehi min ghayri hawlin minnee wa laa quwwah

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह लेख आप सभी को बेहद पसंद आया होगा जिसमे नया कपड़ा पहनने की दुआ बताया गया है। जिसको सही से याद कराने के लिए अलग अलग भाषा के साथ इमेज के द्वारा भी बताया गया है।

आप अपनी राय निचे कमेंट की माध्यम से जरुर बताये। खुदा हाफिज!!

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment