Safar Ki Dua in Hindi | सफ़र की दुआ सीखे

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे भी और बहनों, आज के वक़्त में बहुत लोग सफ़र कर रहे है। लेकिन बहुत लोगो को Safar Ki Dua याद ही नहीं होत। इसीलिए आज की पोस्ट आप सभी के लिए लिख रहा हूँ।

जैसा हम सभी जानते है आज के समय मे हर इंसान डेली सफर करता है लेकिन एक मूलमान होने के नाते हमे चाहिए हम अपना सफर भी अल्लाह के नबी की सुन्नत के मुताबिक करे जिसमे इनशाल्लाह खैर होगी।

Safar Ki Dua

हादसों और सफर मे आने वाली किसी भी किस्म की परेशानी से बचने के लिए अल्लाह के नबी ने हमे Safar Ki Dua बताई अगर आप सफर पर जाने से पहले इस दुआ को पढ़ेंगे तो इनशाल्लाह अल्लाह ताला आपको हर किस्म के हादसों और परेशानी से हिफ़ाज़त करगा।

जैसा हम सभी जानते एक मुसलमान को अपनी जिदंगी मे सारे काम सुन्नत तरीके से करने चाहिए ताकि इस दुनिया और आखिरत मे अपनी ज़िंदगी को आसान बना सके इसलिए किसी भी सफर पर जाने से पहले इस दुआ को पढे।

Safar ki Dua In Hindi

Safar ki Dua In Hindi

सुब्हानल्लजी सख्ख-र लाना हाज़ा व मा कुन्ना लहू मुकि्रनीन व इन्ना इला रब्बिना ल-मुन्क़लिबून।

सफर की दुआ का तर्जुमा

पाक है वह ज़ात जिसने इस सवारी को हमारे क़ाबू में कर दिया है, हालांकि हम इसे अपने क़ाबू में नहीं कर सकते थे। हम अपने रब की ओर लौट कर जाने वाले हैं।

Safar Ki Dua in English

Bismiallahi wa alhamdu liallahi. Subhanaalladhi sakh-khara lana hadha wa ma kunna lahu muqrinin. Wa inna ila Rabbi-na la munqalibun.

इस दुआ के अलावा मै आपको बताना चाहता हूँ की जब वाहन पर बैठने लगे तो सवारी पर बैठने की दुआ जरुर पढ़ना चाहिए।

आज आपने क्या सीख?

नाज़रीन मुझे उम्मीद है की, आपको ये छोटी से बहुत अहम Safar Ki Dua बहुत बड़े हादसों और आने सफर के दौरान आने वाली सभी परेशानी से हिफाजत करेगी, हम सबको चाहिए सफर मे जाने से पहले इस दुआ पढ़ ले तब अपना सफर शुरू करे।

इसलिए हमने इस दुआ को तीन अलग अलग भाषा मे लिखा ताकि आप सभी इस दुआ को याद कर सके और सफर के दौरान पढ़ सके।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

1 thought on “Safar Ki Dua in Hindi | सफ़र की दुआ सीखे”

Leave a Comment