Khana Khane se Pahle ki Dua | खाने से पहले की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, हम सब तो हर रोज़ खाना खाते है लेकिन खाने से पहले क्या खुदा का नाम लेते है। मेरा मतलब की Khana Khane se Pahle ki Dua पढ़ते है।

अगर आपको पता नहीं है की खाने से पहले की दुआ क्या है? और कैसे पढ़ा जाता है तो आप लोग बिलकुल सही जगह पर आए हो।

आज की पोस्ट में आपको बहुत आसान तरीके से यह दुआ याद करा दूंगा। जो कभी नहीं भुला जा सकता है।

मैंने बहुत लोगो को देखा है की दस्तरख्वान की दुआ नहीं पढ़ते है। हो सकता है की उन लोगो को मालूम ना हो या भूल जाते है। लेकिन दस्तरख्वान पर खाना खाना सुन्नत है।

बस खाने खाने से पहले यह दुआ पढ़ने का आदत बना लीजिये। और खाना खाने के बाद की दुआ तो आप सभी हजरात को मालूम तो होगा ही। अगर नहीं तो इसी ब्लॉग पे पढ़ने और याद करने के लिए मिल जायेगा।

Khana Khane se Pahle ki Dua

नाज़रीन खाने से पहले आपको अच्छी तरह से हाथ और मुंह धो लेना है फिर खाने के पास बैठ जाए और निचे दिए हुए दुआ को पढ़े।

Khana Khane se Pahle ki Dua

Khana Khane se Pahle ki Dua in Hindi

बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाहि

खाना खाने से पहले की दुआ तर्जुमा के साथ

मैंने अल्लाह के नाम से और अल्लाह की बरकत पर खाना शुरू किया।

Khana Khane se Pehle ki Dua In Roman English

bismillahi wa’alaa barakatillahi

दोस्तों मुझे उम्मीद है की खाने खाने से पहले की दुआ और खाना खाते वक़्त की दुआ आप सभी हज़रात को अच्छी तरह से याद हो गया होगा। क्युकी इस पोस्ट में अरबिक के अलावा हिंदी और रोमन इंग्लिश में इस दुआ को याद कराने के लिए डाला गया है।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment