खाना खाने के बाद की दुआ | Khana Khane ke Baad ki Dua

अस्सलामु अलैकुम, दोस्तों हम सब रोज खाना खाते है, लेकिन क्या आपको मालूम है की Khana Khane ke Baad ki Dua भी होता है।

आज की पोस्ट में आप सभी के लिए खाना खाने के बाद की दुआ लेकर आया हूँ। जो हमारे नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की सुन्नत है। इससे पहले Khana Khate Waqt ki Dua के बारे में बताया था।

यह दुआ इतना आसान है की इसको याद करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा। तो चलिए अब सीखते है यह दुआ।

Khana Khane ke Baad ki Dua

Khana Khane ke Baad ki Dua In Hindi

खाने के बाद की दुआ याद कराने के लिए यहाँ पर तीनो भाषा में अच्छी तरह से लिखा गया है। यानि अरबिक के साथ हिंदी और इंग्लिश लिखा गया है।

जिससे कोई भी शख्स आसानी से याद कर सकता है। इसके अलावा आपको बता दे की निचे जो दुआ बताया जा रहा है जो इसके अलग भी किसी दुसरे वेबसाइट पढने को मिल जाएगा।

खाना खाने के बाद की दुआ

अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अत अ मना व सकाना व ज अलना मिनल मुस्लीमीन

खाना खाने की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम खूबियाँ उस अल्लाह के लिए है जिसने हमें खिलाया और पिलाया और मुसलमान बनाया।

Khana Khae ki Dua In Roman English

Alhamdulilahil lazi at’amana, wasaqana, waj’alna min-al Muslimeen

Dua After Eating

Thanks to Allah Azzawajal who fed us and made us among Muslims

दोस्तों मुझे उम्मीद है की खाने खाने के बाद की दुआ वाली लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमे अलग अलग भाषा में दुआ को याद कराने की कोशिश किया गया है।

नाज़रीन इससे पहले खाना खाने से पहले की दुआ सीखना चाहिए और इसके अलावा Dawat Khane ki Dua भी सीखना चाहिए।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment