Doodh Peene ki Dua In Hindi | दूध पीने की दुआ

अस्सलाम वालेकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु प्रिय मुस्लिम भाइयों और बहनों! आज हम बात करेंगे दूध पीने की दुआ के बारे में।

अगर आप भी सोच रहे हो की दूध तो सब पीते है तो क्या Doodh Peene ki Dua भी होती है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।

आपको सीखने को मिलने वाला है की दूध पीने से पहले और दूध पी लेने के बाद कौन सी दुआ पढ़ा जाता है।

दुआ को अच्छी तरह से बिना किसी गलती के याद करने के लिए इमेज के साथ हिंदी और इंग्लिश के अलावा अरबिक में भी लिखा गया है।

जिससे कही भी कुछ भी जबर या जेर या पेस की गलती ना हो, तो चलिए शुरू करते है।

Doodh Peene ki Dua

दोस्तों दूध के बारे में नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया है की “गाय का दूध पिया करो क्युकी गाय के दूध में हर बीमारी से सिफ़ा (Cure) निज़ात है“। और इसी के साथ फ़रमाया गया है की “दूध के अलावा कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो खाने और पिने दोनों की जरुरत पूरी कर सके।” Reference: Hadith Sunan Abi Dawud #3730

Doodh Peene se Pehle ki Dua:

नाज़रीन दूध या पानी पीने से पहले कोई भी खास दुआ नहीं है. बलके दूध पीने से पहले बिस्मिलाहिर रहमानिर रहीम जरुर पढ़े. क्युकी अगर आप मुस्लमान है तो आपको मालूम ही होगा की कोई भी काम शुरू करने से बिस्मिलाहिर रहमानिर रहीम पढ़ना जरुरी है।

Doodh Peene ke Baad ki Dua

दोस्तों आपको एक बात धयान में रखना होगा की जो तौर और तरीका पानी पीने का है वही दूध पीने का भी है बस जो दुआ पढ़ा जाता है। वह यह दुआ पानी वाला दुआ से बिलकुल अलग है।

Doodh Peene ki Dua In Hindi

Doodh Peene ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व ज़िदना मिनहु


दूध पीने के बाद की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह, हमारे लिए इसमें बरकत अत फरमा और हमें इससे और ज्यादा दे।


Doodh Peene ki Dua in English

Allaahumma baarik lanaa feehi wa zidnaa minhu


Dua After Drinking Milk

O Allah Azzawajal give us abundance in this and grant us more then this.


दूध पीने के आदाब

दोस्तों इस्लाम हर काम करने का तरीका बताया गया है, इसलिए दूध पीते टाइम भी हमे कुछ अहम बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

  • सबसे पहले दूध ग्लास या मग मे कर ले।
  • उसके बाद काबे की तरफ मुह करके बैठ जाए।
  • इसके बाद सबसे पहले बिस्मिल्लाह पढ़ कर दूध को पीना शुरू करे।
  • इसके बाद तीन घूट मे दूध को पूरा पिए।
  • दूध को पूरा पीने के बाद हमने जो दुआ बताई है उस दुआ को पढे।
  • दुआ पढ़ने के बाद अल्लाह का सुक्र अदा करे और अल्लाह से दुआ करे।

दूध पीने के फायदे

दूध, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और खनिज से भरपूर, एक पौष्टिक पेय है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। दूध पीने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:

आपको मालूम होना चाहिए कि दूध में कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन डी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी 🦴 हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। साथ ही साथ दूध में प्रोटीन भी पाया जाता है, जो हमारी 💪 मांसपेशियों को मज़बूत करता है। आपको चाहिए कि आप दूध का अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।

हड्डियों और दांतों के लिए:

  • दूध कैल्शियम का एक समृद्ध स्रोत है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है।
  • यह ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारियों से बचाव में मदद करता है।

मांसपेशियों के लिए:

  • दूध में प्रोटीन होता है जो मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत में मदद करता है।
  • यह मांसपेशियों की थकान को कम करता है और व्यायाम के बाद रिकवरी को तेज करता है।

त्वचा के लिए:

  • दूध में विटामिन A और B होता है जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।
  • यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और मुँहासे और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

पाचन तंत्र के लिए:

  • दूध में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
  • यह कब्ज को कम करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।

दूध पीने का सबसे अच्छा समय:

  • दूध पीने का सबसे अच्छा समय सुबह नाश्ते के साथ या रात को सोने से पहले होता है।
  • आप इसे दिन में किसी भी समय भी पी सकते हैं, लेकिन भोजन के साथ पीना बेहतर होता है।

आज अपने क्या सीखा?

नाज़रीन अगर इसी तरह से इस्लामिक दुआ को सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी यहाँ खास तरीका मालूम चल सके।

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना की दूध पीने की दुआ क्या होती है और इस दुआ को आप किसी भी भाषा यानि हिन्दी, इंग्लिश और अरेबिक भाषा मे याद कर सकते है।

हम लोगों को चाहिए किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस की दुआ को पढे और अगर दुआ नहीं बताई गई है तो आप उस काम की शरुआत बिस्मिल्लाह से कर सकते है इनशाल्लाह अल्लाह की मदद अपके साथ होगी।

इस अज्कार के बाद और भी दुआ याद करना चाहते है तो पानी पीने के बाद की दुआ और ज़म ज़म पीने की दुआ भी सीखना चाहिए।

मुझे मालूम है की जो शख्स इस पोस्ट को पढने के लिए आया है वह इस दुआ को जरुर दूध पीने के बाद पढ़ेगा और इस पोस्ट में कुछ और जोड़वाना चाहते है तो निचे कमेंट करे।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment