Pani Peene ke Baad ki Dua | पानी पीने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज भी से बेहतरीन दुआ लेकर आया हूँ। जो सभी मुसलमानों के लिए बेहद जरुरी है, जिसको Pani Peene ke Baad ki Dua कहते है।

हाँ बिलकुल आज की पोस्ट में पानी पीने के बाद की दुआ बताया जायेगा। जो अक्सर मुस्लिम गलत दुआ पढ़ते है और पानी पीते वक़्त की दुआ खोजते रहते है।

जहाँ तक मुझे मालूम है की पानी पीने से पहले की दुआ सभी मुस्लमान को बचपन से ही आता है। क्युकी यह दुआ बहुत ही छोटी होती है लेकिन पीने के बाद की दुआ थोड़ा बड़ा है इसीलिए अक्सर भूल जाते है।

मै आप सभी से वादा करता हूँ की आज अगर कोई शख्स इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़ लेता है तो उसको Pani Peene ke Baad ki Dua याद हो जाएगा।

Pani Peene ke Baad ki Dua

दोस्तों जब पानी पूरी तरह से बताये हुए सुन्नत तरीके को मानते हुए पिने के बाद ये दुआ पढ़े:

Pani Peene ke Baad ki Dua

Pani Peene ke Baad ki Dua In Hindi

अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी सकाना अजबन फुरातम बि रहमतिही वलम यज अल्हु मिल्हन उजाजम बिजुनूबिना।

पानी पीने के बाद की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें मीठा और साफ़ शफ्फाफ़ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से खारा और कड़वा नहीं बनाया।

अगर किसी दोस्तों को ऊपर बताये हुए दुआ याद नहीं हो रहा है तो निचे दिया हुआ दुआ को याद कर ले:

हिंदी में दुआ:- अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन

तर्जुमा- सब खुबियाँ अल्लाह के लिए जो सारे जहां का रब है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की पानी पीने की दुआ आप सभी हज़रात को याद हो गया है। जिसमे दो दुआ बताया पहला दुआ थोड़ा बड़ा है तो वही दूसरा छोटा दुआ है, जो आपको जल्दी याद हो जाए वह पढ़ ले।

इसी तरह ज़म ज़म पानी पीते समय दुआ सीखना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में बताये की आगे और कौन सी दुआ चाहिए।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment