Witr ki Dua | 3 Witr Ki Dua in Hindi, English & Arabic

अस्सलामु अलैकुम नज़रीं, उम्मीद है आप सब अच्छे से होंगे आज हम आपके लिए लाए है बहुत ही अहम दुआ जो Witr ki Dua है।

दोस्तों इस दुआ को हम रोजाना ईशा की नमाज़ के बाद जब वित्र की नमाज़ पढ़ते है तब इस दुआ को तीसरी रकत मे पढ़ा जाता है, इसलिए हमे इस दुआ को याद करना बहुत जरूरी है।

Witr ki Dua

Witr ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तईनु क व नस-तग़-फिरू- क व नु’अ मिनु बि-क व न तवक्कलु अलै-क व नुस्नी अलैकल खैर * व नश कुरु-क वला नकफुरु-क व नख्लऊ व नतरुकु मैय्यफ-जुरूक * अल्लाहुम्मा इय्या का न अ बुदु व ल-क- नुसल्ली व नस्जुदु व इलै-क नस्आ व नह-फिदु व नरजू रह-म-त-क व नख्शा अज़ा-ब-क इन्ना अज़ा-ब-क बिल क़ुफ़्फ़ारि मुलहिक़ *


Witr ki Dua in English

Allah humma inna nasta-eenoka wa nastaghfiruka wa nu’minu bika wa natawakkalu alaika wa nusni alaikal khair, wa nashkuruka wala nakfuruka wa nakhla-oo wa natruku mai yafjuruka, Allah humma iyyaka na’budu wa laka nusalli wa nasjud wa ilaika nas aaa wa nahfizu wa narju rahma taka wa nakhshaa azaabaka inna azaabaka bil kuffari mulhik


Witr ki Dua ka Tarjuma

ऐ अल्लाह, हम तुझ से मदद चाहते हैं ! और तूझ से माफी मांगते हैं तुझ पर ईमान रखते हैं और तुझ पर भरोसा करते हैं ! और तेरी बहुत अच्छी तारीफ करते हैं और तेरा शुक्र करते हैं।
और तेरी ना सुकरी नहीं करते और अलग करते हैं और छोड़ते हैं, इस शख्स को जो तेरी नाफरमानी करें।
ऐ अल्लाह, हम तेरी ही इबादत करते हैं और तेरे लिए ही नमाज़ पढ़ते हैं और सजदा करते हैं और तेरी तरफ दौड़ते और झपटते हैं।
और तेरी रहमत के उम्मीदवार हैं और तेरे आजाब़ से डरते हैं, बेशक तेरा आजाब़ काफिरों को पहुंचने वाला है।


आज अपने क्या सीखा?

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना की Witr ki Dua होती है और इस दुआ को कब पढ़ा जाता है, इस दुआ का तर्जुमा क्या होता है।

अगर किसी को ये दुआ याद नहीं हो तो आप 3 मर्तबहा सूरह इखलास पढ़ सकते है, साथ मे आपको इस दुआ को याद करना चाहिए।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment