Pehle Ashre Ki Dua | Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप भी रमजान में बहुत ही खूबसूरत Pehle Ashre Ki Dua की तलाश में है तो बिलकुल सही जगह पे आ गए।

आपको बता दे की रमज़ान के 01 वे दिन से लेकर 10 वे दिन तक पढ़ा जाता है। इसके बाद दुसरे अशरे की दुआ, जो 11 वे दिन से लेकर 20 बे दिन तक पढ़ा जाता है। फिर तीसरे अशरे की दुआ पढ़ा जाता है।

दोस्तों रमज़ान वह मुबारक महीना है जिसमे अल्लाह ताला हर नेकी के बदले कई गुना ज्यादा सवाब अता करते है, और पहले अशरे मे अल्लाह से रहमत की दुआ की जाती है।


Pehle Ashre ki Dua In Hindi

रब-बिघ-फ़िर वर-हम वा अन्ता ख़ैर – उर- राहिमीन

रमजान के पहले अशरे की दुआ का तर्जुमा

अल्लाह! मुझे माफ कर दो और मुझ पर दया करो. आप सब से अधिक दयालु हैं

Pehle Ashre Ki Dua In English

rabbig fir warham wa anta khairur rahimeen

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज आपने जाना की Pehle Ashre Ki Dua कौन सी होती है, इस दुआ को अल्लाह ताला की रहमत हासिल करने के लिए पढ़ा जाता है।

रमजान का पहला अशरा शुरू के दस दिन का होता है, और इस दुआ को आप दिन मे कितनी मर्तबा भी पढ़ सकते है आप जितनी मर्तबा इस दुआ को पढ़ेंगे उतना ही सवाब आपको मिलेगा।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment