Dusre Ashre ki Dua | Ramzan ke Dusre Ashre Ki Dua

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है रमज़ान के Dusre Ashre ki Dua इस दुआ को रमज़ान के 11 वे दिन से लेकर 20 वे दिन तक पढ़ा जाता है।

दोस्तों इस अशरे मे अल्लाह पाक से अपने गुनाह की तौबा पर माफी मांगी जाती है, बंदा अपने गुनाहों पर शर्मिंदा होते हुए अपने रब से मगफिरत की दुआ करता है।

रमज़ान के महीने मे तीन अशरे होते है जिसमे पहले अशरे की दुआ हम पहले ही बात चुके है दूसरे अशरे की दुआ ये है।

Dusre Ashre ki Dua

Dusre Ashre ki Dua In Hindi

अस्तग़्फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्लि ज़म्बिन वा आतूबु इलैहि

दूसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा

मैं अपने सभी गुनाहों के लिए अपने रब, अल्लाह पाक से माफ़ी मांगता हूँ और उसकी ओर मुड़ता हूँ

Dusre Ashre ki Dua in English

Astaghfirullah Rabbi min kulli zambin wa atubu ilaih.

आज अपने क्या सीखा?

दोस्तों आज हमे इस पोस्ट की मदद से जाना की Dusre Ashre ki Dua क्या होती है? और इस दुआ को पढ़ने के लिए हमने आपको बताया है इस दुआ को आप 11 से 20 वे रमज़ान के बीच मे पढ़ी जाती है।

नाज़रीन इस दुआ के पढ़ने के साथ साथ हमे रोज़े भी रखने चाहिए जो इस्लाम मे फर्ज है। Teesre Ashre ki Dua को भी याद करना ना भूले।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment