Dua e Masura हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे के साथ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम आपके लिए Dua e Masura दुआ हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और अरबी में तर्जुमे के साथ लाये हैं।

आप जानते ही होंगे की दुआ मासुरा अल्लाहुम्मग़फ़िरली को हम नमाज़ मुक़म्मल होने से ठीक पहले पढ़ते हैं। यानी कि जब हम अत्तहियात के बाद दुरूद इब्राहिम पढ़ लेते हैं उसके बाद दुआ ए मसुरा पढ़ते हैं। फिर उसके बाद सलाम फेरते है।

दुआ मसुरा को हमने आपकी आसानी के लिए तीन भाषाओ में लिखा हैं। साथ ही हमने दुआ ए मसुरा इमेज (फोटो) को भी हमने हिंदी, इंग्लिश, और अरबी में बनाया है।

Dua E Masura

यहाँ पर तिन भाषा में Dua a Masura को लिखा गया है जिससे आप सभी को याद करने में आसानी हो। इसमें में तो कोई सक नहीं है की आप सभी को हिंदी नहीं आती है, क्युकी अगर हिंदी नहीं आता तो इस पोस्ट को नहीं पढ़ रहे होते।

हिंदी के अलावा अरबिक और इंग्लिश में लिखा गया है तीनो भाषा में जिसमे अच्छे से समझ आ जाए उसे ही याद कर ले या याद करने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो निचे कमेंट करे।

Dua e Masura In Arabic

Dua E Masura In Hindi

Dua e Masura In Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी ज़लमतू नफ़्सी ज़ुलमन कसीरा, वला यग़फिरुज़-ज़ुनूबा इल्ला अनता, फग़फिरली मग़ फि-र-तम्मिन ‘इनदिका, वर ‘हमनी इन्नका अनतल ग़फ़ूरूर्र रहीम

दुआ ऐ मसुरा तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह सुबान व ता’अला हमने अपनी जान पर बहुत अधिक जुल्म किया है, और हमारे गुनाहों को तेरे सिवा कोई माफ नहीं कर सकता, हमारी यह ख्वाहिश है, की तू हमे माफ कर दे। हम पर तु अपना रहम फरमा, तू बड़ा माफ करने वाला और सब पर रहम करने वाला है। अपना रहमो करम हम पर भी अदा कर।

Dua e Masura In Roman English

Allahumma Inni Zalamtu Nafsi, Zulman Kaseeraan, Wala Yaghfiruz-Zunooba Illa Anta Faghfirlee Maghfiratan-mMin ‘Indika War Hamnee Innakaa Antal Ghafoorur Raheem.

Dua e Masura Meaning In English

O Allah, I have greatly wronged myself, and no one forgives sins but you. So, grant me forgiveness and have mercy on me. Surely, You are Forgiving, Merciful.

इसी तरह का इस्लामिक दुआ जैसे अज़ान के बाद की दुआ और अज़ान की दुआ सीखना चाहते है तो मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हो।

नाज़रीन मुझे उम्मीद है की आप सभी को दुआ ऐ मसुरा आसानी से याद हो गया होगा। जिसमे अच्छी तरह से सिखाने की कोशिश किया गया है।

दोस्तों आज हमे इस आर्टिकल की मदद से जाना की Due e Masura क्या होती है और ये दुआ को याद करना कितना जरूरी है, इस दुआ हम सब पाँच वक्त की नमाज़ मे तो पढ़ते ही है साथ साथ वित्र, सुन्नत और नफल नमाज़ मे इस दुआ को पढ़ा जाता है।

Due e Masura को नमाज़ मे सबसे आखिर मे पढ़ा जाता है और फिर इसके बाद सलाम फ़ैरते है।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment