Bazar Jane ki Dua | La Ilaha Illallah Wahdahu La Sharika Lahu Lahul Mulku

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Bazar Jane ki Dua पढ़ने और सीखने की तलाश में है, और कही पर भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।

Bazar Jane ki Dua

बाज़ार की दुआ के मुताल्लिक एक हदीस है जिसको आपको पढ़ना चाहिए जो कुछ यु है “उमर रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत किया की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स किसी बाज़ार में दाखिल हो और ये कलीमात कहे तो उसके लिए 10 लाख नेकियाँ लिख दी जाती हैं और उसके 10 लाख गुनाह मिटा दिए जाते हैं।

इस दुआ को पढ़ने का तरीका ये है की घर से मार्किट में कुछ भी खरीदने के लिए जाने लगे और जब बाज़ार में जाने लगे तो निचे दिया गया दुआ को पढ़ ले। इसके लिए वजू का होना जरुरी नहीं है क्युकी जुबान कभी भी नापाक नहीं होता वह हमेशा पाक ही होता है।

Bazar Jane ki Dua

Bazar me Dakhil Hone ki Dua

ला इला ह इल्लल्लाहू वहदहु ला शरीक लहू लहुल मुलकु व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु व ह्य्युल ला यमुतु बि यदि हिल खैरु व हु व अला कुल्ले शैईन कदीर।

बाज़ार जाते वक़्त की दुआ तर्जुमा के साथ

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही, वो अकेला है उसका कोई शरीक नही, मुल्क उसी का है, और तमाम तारीफें उसी के लिए हैं, और वो हर चीज़ पर कादिर है।

Bazar ki Dua In Roman English

la ilaha illallah wahdahu la sharika lahu, lahul mulku wa lahul hamdu yuhyi wa yumitu Wahuwa Hayyu-l Laa Yamootu Biyadihil Khair. Wahuwa Ala Kulli Shai-in Qadeer.

Dua When Entering the Market

There is no deity except Allah Azzawajal he is unique, He has no partner, His is the kingship, and for him is praise, he brings to lie and he kills, He is alive(as such death will not come to him. All virtues are in his hand of power, He can do what ever he wants.

आज क्या सीखा?

नाज़रीन मुझे पूरा उम्मीद है की आप सभी ने Bazar me Dakhil Hone ki Dua को जरुर याद कर लिया होगा। जिसमे बाज़ार जाते वक़्त की दुआ को अरबिक के साथ हिंदी और इंग्लिश में सिखाया गया है।

दोस्तों अगर आप सभी को घर में दाखिल होने और घर से निकलने की दुआ याद नहीं है तो आज ही याद करे, क्युकी यह सभी मुस्लमान के लिए बहुत जरुरी है।

मुझे याकिन है की जो इस पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ेगा वह बाज़ार की दुआ बाज़ार में जाते वक़्त जरुर पढ़ेगा और इसी तरह का अच्छी अच्छी दुआ सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया में शेयर करे।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment