Bathroom se Nikalne ki Dua | बाथरूम से बाहर निकलने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Bathroom se Nikalne ki Dua की तलाश में है और अच्छी तरह से कोई भी जानकारी नहीं मिल रहा है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।

यहाँ पर इधर उधर का बात नहीं होता है सिर्फ दुआ बताया जाता है। इसीलिए आज की पोस्ट में बाथरूम से बाहर निकलने की दुआ बताने जा रहा हूँ।

इस दुआ को छोटा ना समझे बलके आपको पढ़ने में ज्यादा वक़्त भी नहीं लगेगा बलके कुछ ही सेकंड्स में पढ़ सकते है। तो चलिए दुआ की शुरुआत करते है।

Bathroom se Nikalne ki Dua

अब जानते है की जब बैतूल खला से बहार आने लगे तो Bathroom se Nikalne ki Dua जरुर पढ़े। इसे पढ़ने में आपको ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा बस कुछ सेकंड्स की बात है। आप बाहर निकलते निकलते पढ़ सकते है, इसके लिए कोई स्पेशल तरीका नहीं है।

यहाँ पर दोस्तों सिर्फ अरबिक में ही नहीं बलके हिंदी और इंग्लिश में भी लिखा गया है, जिससे इस दुआ का उच्चारण सही तरीके से हो सकता है।

Bathroom se Nikalne ki Dua In Hindi

Bathroom se Nikalne ki Dua in Hindi

अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी अज्हबा अननिल अज़ा व अफ़ानी

बाथरूम से निकलते वक़्त की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने मुझे से तकलीफ दूर की और मुझे आफियत दी

Bathroom se Bahar Aane ki Dua in English

Alahamdulil Lahil Lazi Azhaba Annil Aza Wa Afani

आखिरी बाते

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी को Bathroom se Bahar Nikalne ki Dua पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसकी मदद से बैतूल खला निकलते वक़्त भी सवाब कमाने का मौका मिल गया।

अगर बाथरूम में जाने की दुआ याद नहीं है तो ये भी बहुत जरुरी है, इसे भी जरुर याद कर ले।

मेरा मकसद इस्लामिक जानकारी फैलाना है और आपका मदद करना और आपकी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक पहुँचाना। खुदा हाफिज!!

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment