Barish Hone ki Dua In Hindi & English

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज भी बहुत खास दुआ आप सभी के लिए लेके आया हूँ जिसे Barish Hone ki Dua के नाम से जानते है।

नाज़रीन बहुत बार कुछ इलाका या सिटीज में ऐसा भी देखा गया है की लोग बारिश ना होने पर तकलीफ में रहते है क्युकी अगर बारिश ना हो तो सही से खेती नहीं होती और ना ही गाँव में पीने के लिए पानी चापाकल से निकलता है।

इसी तरह बारिश ना होने पर गर्मी ज्यादा होने लगता है इसका अंदाज़ा आप मई और जून के महीने में लगा सकते है क्युकी उस वक़्त बारिश ना होने पर बहुत ज्यादा गर्मी गिरता है।

इसका सलूशन यह है की आप बारिश होने की दुआ कसरत से पढ़ना है और अपने दोस्तों और फॅमिली को भी यह दुआ पढ़ने के लिए बोलना है।

इस दुआ को सीखना और पढ़ना बहुत आसान है क्युकी सीखने के लिए सबसे पहले अरबिक भाषा में फिर हिंदी और इंग्लिश के साथ तर्जुमा भी दिया गया है। जिससे आसानी से यह दुआ याद हो जायेगा और यह दुआ कुछ यु है।

Barish Hone ki Dua

Barish Hone ki Dua

Barish Hone ki Dua in Hindi

अल्लाहुम-म अगिस्ना

बारिश होने की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह! हमें बारिश दे।

Barish Mangne ki Dua In English

Allahum-ma Agisna

दोस्तों जब बारिश हद से ज्यादा होने लगे तो बारिश रोकने की दुआ जरुर पढ़ा करे और अपने करीबी को भी सलाह दिया करे।

नाज़रीन मुझे उम्मीद है की आप सभी को Barish Hone ke Liye Dua याद हो गया होगा। इसके बाद बारिश के वक़्त की दुआ भी याद कर लेना चाहिए। अब जब भी बारिश की जरुरत हो तो ऊपर बताए हुए दुआ को जरुर पढ़ ले।

इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे:
Bilal Ahmad

इस्लामकादुआ.कॉम एक इस्लामिक वेबसाइट है जो बिलाल अहमद द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगो तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी हदीस की रौशनी में पहुंचाई जा सके।

Leave a Comment